Houthis vs Israel: रविवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के रमन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Ramon International Airport) पर बड़ा ड्रोन हमला किया। इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम अधिकतर ड्रोन रोकने में सफल रहा, लेकिन एक ड्रोन एयरपोर्ट के टर्मिनल से टकरा गया। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ और एयरपोर्ट कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। सायरन न बजने से सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठे हैं। यह हमला हूतियों की तकनीकी और रणनीतिक क्षमता का संकेत है, जिसने इजरायल को हिला कर रख दिया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि हूती सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक खतरा हैं। <br /> <br />#Houthis #RamonAirport #Israel #HouthisvsIsrael #IsraelDroneAttack #HouthiRebels #RamonAirport #YemenIsraelTension #DroneWarfare #MiddleEastCrisis #IsraelSecurityFailure #BreakingNews #HouthiVsIsrael #InternationalTerror<br /><br />~HT.410~PR.250~ED.104~GR.124~
